ओलंपिक के लिए भारतीय गुडविल ऐंबेसडर सलमान खान भारतीय जिम्रास्ट दीपा करमाकर का नाम तक याद नही कर पाए और दो बार उन्होने दीपा का गलत नाम लिया। सलमान खान को भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन के रियो ओलंपिक के लिए गुडविल ऐंबेसडर बनाया है। सलमान खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अजीब अली का ट्रेलर लॉन्च करने के सिलसिले में मीडिया से बात कर रहे थे। इतने में एक पत्रकार ने रियो में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सलमान से सवाल किया। सलमान जवाब देते हुए कहा, मुझे लगता अभी तो दीपिका जीती है। वो आठवें नंबर पर आई हैं। इसके बाद उन्हें दीपा का दीप्ति कहा।” दीपा अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण इन दिनों में मीडिया में बनी हुई हैं। वो जिम्रास्टिक प्रतियोगिता में वाल्ट प्रतियोगिता में आठवें नंबर पाईं हैं और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। दीपा का फाइनल मुकाबला 14 अगस्त को होना है। ओलंपिक गुडविल ऐंबेसडर होने के बावजूद सलमान खान का दो बार दीपा का गलत नाम का उच्चारण करने ने एक बार फिर सलमान खान के लिए एक विवाद को जन्म दे दिया है।
रियो ओलंपिक से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
