सलमान की ‘सुल्तान’ फीवर फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। केवल उनके फैन्स ही नहीं अब तो सलमान घर के बच्चे भी छोटा सुल्तान बनने में लगे हुए हैं। हाल ही सलमान की बहन अर्पिता ने अपने भतीजे की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में zahan अपने मामू की तरह दांव खेलता नजर आ रहा है। अर्पिता ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को अबतक कई लोग देख चुके हैं और छोटा सुल्तान भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

