सलमान की ‘सुल्तान’ फाइनली पर्दे पर आ गई है। शुरुआत में सामने आ रहे रिव्यू में सलमान की परफॉर्मेंस को उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस बताया गया है। फिल्म में सलमान ने एक मिडिल एज रेस्लर का रोल निभाया है। जो सभी परेशानियों को पीछे छोड़ अपनी खोई शान के लिए दोबारा रेस्लिंग रिंग में उतरता है और देश के लिए वाहवाही लेता है।

 

sultan news still, Salman khan, Sultan, Sultan facts, Salman khan Sultan Look, Salman Sultan look, #EID2016 #YRF, Salman khan clean Shaven, Salman, Salman Sultan, Salman khan Sultan Film, Salman khan in Sultan, Salman in Sultan, Salman Khan Sultan new Look, Salman Sultan New Look, Salman Khan News, Salman News, Bollywood News, Latest News, Entertainment news
फिल्‍म में सलमान खान हरियाणवी डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, इसके लिए उन्‍होंने खास ट्रेनिंग ली है।

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में सलमान ने ‘बजरंगी भाईजान’ की अपनी परफॉर्मेंस को कड़ी टक्कर दी है। उन्होंने एक-एक सीन में जान फूंकने वाला काम किया है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी सलमान का पूरा साथ दिया है। वह भी फिल्म में एक रेस्लर के रोल में हैं। एक दूसरे कलाकार जिन्होंने फिल्म में दमदार काम किया है वो हैं रणदीप हुड्डा। रणदीप फिल्म में सलमान के कोच बने हैं। उनकी परफॉर्मेंस ने फिल्म के फ्लो में चार चांद लगा दिए हैं।

 

Salman Khan, Sultan, Anushka Sharma, Sultan cast, Salman Khan Anushka Sharma, Sultan shot, Salman Khan sultan, Anushka Sharma sultan, entertainment news
सुल्तान 6 जुलाई को रिलीज हुई है

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जाफर ने सलमान की स्ट्रेंथ का बखूबी इस्तेमाल किया है। बेहतरीन एडिटिंग के साथ-साथ स्क्रीन प्ले भी बेहद शानदार है। मतलब यह कि फिल्म में वो सारा मसाला है जिसका दर्शकों को इंतजार रहता है। आप इसे कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर कह सकते हैं।

 

sultan news still, Salman khan, Sultan, Sultan facts, Salman khan Sultan Look, Salman Sultan look, #EID2016 #YRF, Salman khan clean Shaven, Salman, Salman Sultan, Salman khan Sultan Film, Salman khan in Sultan, Salman in Sultan, Salman Khan Sultan new Look, Salman Sultan New Look, Salman Khan News, Salman News, Bollywood News, Latest News, Entertainment news
काइ पो चे फेम अमित साध सुल्‍तान में सलमान खान के छोटे भाई की भूमिका में हैं।

 

 

 

 

‘Sultan’ सलमान खान बोले शाहरुख खान का मजाक मत उड़ाओ मन्ने बहुत पसंद है