The Kapil Sharma Show With Salman’s Family: बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से पुकारे जाने वाले सलमान खान के घर पर काम करने वालों का भी रुतबा है। इस बात का खुलासा सलमान खान के पिता सलीम खान ने कपिल शर्मा के शो में किया। सलीम खान अपने बेटों सलमान, अरबाज और सोहेल खान के संग कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनें। इस दौरान सलीम खान खान ने अपने परिवार से जुड़ी कई रोचक बातों को भी शेयर किया। इस एपिसोड में सोहेल खान ने कहा, ”आप सभी को पापा की बातें सुनकर मजा आ रहा है लेकिन यहां एक शख्स ऐसा भी है, जिसे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह अपनी धुन में रहता है उसका नाम है गंगाराम।”

सोहेल की बात पर सलीम खान ने बताया, ”गंगाराम हमारे घर में काफी मायने रखते हैं। एक बार मैंने उन्हें डांट दिया था, जिसके बाद मेरी पत्नी ने 6 महीने तक बात नहीं की थी।” सलीम खान की बात सुनकर दर्शकों में गंगाराम के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई। सलीम खान ने कहा कि गंगाराम कहां का रहने वाला इसकी जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन इन्हें सलमा अपने साथ दहेज में लेकर आई थी। तब से यह हमारे साथ ही रहते हैं। गंगाराम किसी को भी नहीं पहचानते हैं।

इस दौरान गंगाराम को भी मंच पर बुलाया गया। सलमान खान ने इस बीच कहा, ”गंगाराम भी हम लोगों के साथ बड़े हुए हैं। लेकिन यदि कोई इनसे पूछे तो मुझे भी नहीं पहचानते हैं।” गंगाराम से कपिल शर्मा ने कहा, ‘क्या आप मुझे जानते हैं?’ कपिल के सवाल पर गंगाराम ने ऐसे हाव-भाव दिए कि दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक सके। सोहेल ने बताया कि गंगाराम के जितना कोई भी ईमानदार इंसान नहीं है। कपिल शर्मा के शो में सलीम खान ने फिल्म जगत से जुड़े भी कई किस्से शेयर किए।

Salman Khan Birthday: ‘विरुष्का रिसेप्शन’ निपटा कर सलमान खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये सितारे, देखें तस्वीरें