Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13)में कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों जहां शो में सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही देखने को मिलता था लेकिन अब कुछ कंटेस्टेंट के बीच खट्टी-मीठी बातें भी सुनने को मिल रही हैं और इसीलिए इस बार मेकर्स ने शो को तीन हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला लिया। Indian Express के मुताबिक शो के आगे बढ़ने से सलमान खान (Salman Khan)की आने वाली फिल्म राधे (Radhe)की परेशानी बढ़ सकती है, जिसके लिए उन्होंने पहले ही फिल्ममेकर्स से डेट फिक्स कर रखी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान खान जनवरी होते ही शो को छोड़ सकते हैं और उनकी जगह फिल्म निर्देशक और निर्माता फराह खान (Farah Khan)रिल्पेस कर सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो देखने वाले दर्शकों को बिग बॉस 13 काफी पसंद आ रहा है और इसी के चलते इसकी टीआरपी (television rating point) में भी काफी इजाफा हुआ है। इस बार के शो में सभी सेलेब्स कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें आप तमाम टीवी शो, म्यूजिक एल्बम, यूट्यूब वीडियो और विज्ञापनों में देख चुके हैं। दर्शक नेशनल टीवी पर इन सभी सेलेब्स के असली अवतार को देखने में रुचि ले रहे हैं और इसीलिए 12 जनवरी में खत्म होने वाला शो इस बार 16 फरवरी तक जारी रहेगा।
शोमेकर्स लगातार सलमान खान की फीस बढ़ाकर भी उन्हें कुछ और दिन बिग बॉस को देने के लिए कह रहे हैं लेकिन वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ राधे (Radhe) के निर्माताओं को भी कमेटमेंट दी है। ऐसे में वह बिग बॉस को अलविदा कह सकते हैं और फराह खान उनकी जगह ले सकती हैं। गौरतलब है कि बीते वीकेंड के बार में सलमान खान यह कहते हुए भी नजर आए थे कि वह हर बार वह शो छोड़ना चाहते हैं लेकिन फिर कर लेते हैं। तब उनकी बात सुनकर ऐसा लगा था कि वह घर वालों के झगड़ों से परेशान हो चुके हैं जबकि मामला कुछ ही था।
दरअसल, सलमान अपने बिजी शेड्यूल के चलते ऐसा कह रहे थे। बात अगर सलमान के वर्कफ्रंट की करें तो जल्द ही आप सलमान को दबंग 3 में पर्दे पर देखेंगे। फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, माही गिल, महेश मांजरेकर और उनकी बेटी सई मांजरेकार नजर आएंगी। फिल्म को प्रभुदेवा (Prabhu deva) ने डायरेक्ट किया है, जिसमें आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 20 दिसबंर 2019 को रिलीज हो रही है। इसके बाद सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की शूटिंग करेंगे।