बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का नाम कुछ सालों पहले अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ भी नाम जुड़ चुका है। सलमान और कैटरीना को कई मौकों पर एक साथ भी देखा जा चुका है। बताया जाता है कि कैटरीना कैफ एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान की बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। हालांकि दोनों ही स्टार्स ने रिलेशनशिप की खबरों पर कभी भी चुप्पी नहीं तोड़ी। बाद में ऐसी खबरें भी सामने आईं कि कैटरीना ने सलमान खान से ब्रेकअप कर रणबीर कपूर के साथ रिश्ता जोड़ लिया है। हालांकि दोनों का रिश्ता भी बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और कुछ समय के बाद ब्रेकअप हो गया। हालांकि सलमान खान ने कैटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद भी रिश्ता खत्म नहीं किया है, दोनों के बीच आज भी दोस्ती का रिश्ता कायम हैं। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने रेस-3 की टीम के सामने कैटरीना कैफ का मजाक उड़ा दिया, जिससे कैटरीना नाराज हो गईं, हालांकि बाद में दबंग खान ने रूठी दोस्त को मना लिया था।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म रेस-3 के प्रमोशन में बिजी हैं, हाल ही में सलमान खान अपनी रेस-3 की टीम के साथ प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इंवेट स्थल के पास स्थित एक स्टूडियो में कैटरीना कैफ भी मौजदू थी, जब इस बात की जानकारी एक्ट्रेस को हुई थी तो वह फौरन अपने दोस्त सलमान खान से मिलने के लिए पहुंच गईं। लेकिन इसी बीच सलमान खान ने टीम के सामने ही कैटरीना कैफ से कहा दिया कि आपके लिए जून का महीना काफी स्पेशल है, लाइमलाइट में रहेंगी।

सलमान खान।

बताया जाता है कि सलमान खान की इस बात को न तो एक्ट्रेस और न ही उनकी रेस-3 की टीम समझ सकी। बाद में सलमान खान ने अपनी बात को एक्सप्लेन करते हुए कहा आपके एक्स और दोस्त की फिल्म जून में ही रिलीज होने वाली है। जिसके बाद कैटरीना कैफ गुस्सा हो गई और वहां से निकल गई। कैटरीना को मनाने के लिए सलमान खान भी पीछे-पीछे गए और बाद में दोनों ने एक-दूसरे को हग किया और फिर कैटरीना वहां से निकल गईं।