सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे। यहां खूब मस्ती मजाक हुआ, इस दौरान एक्टर ने अपने भाइयों अरबाज और सोहेल के तलाक के बारे में मजाक किया। अरबाज की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी जबकि सोहेल की शादी द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स फेम सीमा सजदेह से हुई थी। दोनों का ही वाइफ से तलाक हो गया है।
कॉमेडी शो पर, कपिल ने सलमान से पूछा कि क्या किसी का भाई किसी की जान में आपके भाई आपको शादी के लिए कन्विंस करते हैं, रियल लाइफ में अरबाज और सोहेल ने उनसे कभी उनकी बात सुनकर शादी करने के लिए नहीं कहा? सवाल पर सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा कि “वास्तव में , वे मेरी बात नहीं सुनते…” उनकी प्रतिक्रिया सुनकर, कपिल सहित दर्शक ज़ोर से ठहाके लगाते हैं, और फिर सलमान कहते हैं, “अब वे मेरी बात सुनते हैं …” दरअसल सलमान का इशारा था कि अगर उनके भाई उनकी बात मानकर शादी न करते तो आज दोनों के तलाक की नौबत नहीं आती।
सलमान की KKBKKJ पिछले महीने ईद पर रिलीज हुई थी। अभिनेता ने हाल ही में एक साक्षात्कार में यह भी बताया था कि वो प्यार के मामले में अनलकी रहे हैं। जिसे वो चाहते थे जान बुलाए वो आजकल भाई बुला रही है।
बहरहाल, सलमान के भाइयों की बात करें तो अभिनेता, सेलिब्रिटी चैट होस्ट और फिल्म निर्माता अरबाज खान ने अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। दोनों 1998 में शादी के बंधन में बंधे और 2017 में तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा अरहान खान है। एक्स कपल अब रिश्ते में आगे बढ़ गया है। जहां अरबाज जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं, वहीं मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
दूसरी ओर सोहेल खान और सीमा सजदेह ने 1998 में शादी कर ली और दो बेटों के माता-पिता हैं। इन दोनों ने पिछले साल तलाक का ऐलान किया था।