बॉलीवुड स्टार सलमान खान जल्द अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ लेकर आने वाले हैं। फिल्म1962 के भारत चीन युद्ध की कहानी है जिसमें एक भारतीय सिपाही को चीनी लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लद्दाख में हुई है। सलमान के अपॉजिट मूवी में चीनी एक्ट्रेस झू-झू नजर आएंगी। सलमान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ का भी फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है। हालांकि यह दोनों ही फिल्में आने में अभी समय है लेकिन उससे पहले सलमान को आप मिस न करें इसलिए हम आपके लिए लाए हैं उनके कुछ शानदार वीडियो। अगर आपसे पूछा जाए कि बॉलीवुड के दबंग खान किस चीज के लिए मशहूर हैं तो कोई भी बड़ी आसानी से कह देगा कि एक्टिंग और एक्शन।
लेकिन क्या आपको मालूम है कि सलमान इसके अलावा भी कई ऐसे काम हैं जिन्हें वह बहुत अच्छी तरह करते हैं। सलमान ने 2015 में रिलीज हुई निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म हीरो में न सिर्फ प्रोडक्शन किया बल्कि इसके एक गाने में अपनी आवाज भी दी। इस फिल्म के गाने को रिकॉर्ड में गाते सलमान खान के वीडियो के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि सलमान के फैन्स के लिए बुरी खबर यह रही कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर सकी और सिर्फ 31 करोड़ की कमाई कर सकी।
सलमान खान को शायद ही किसी ने मिमिक्री करते हुए स्क्रीन पर देखा हो। लेकिन बता दें कि सलमान लोगों की नकल उतारने के मामले में भी बहुत अच्छे हैं। सलमान ने एक बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह शत्रुघ्न सिन्हा को ट्रिब्यूट देते हुए उनकी बेटी सोनाक्षी के साथ डबस्मैश करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सलमान ने शत्रुघ्न की बेटी सोनाक्षी को काफी समय तक फिटनेस ट्रेनिंग दी थी। सोनाक्षी की इंडस्ट्री में आने के बाद उनके फिगर और वेट को लेकर काफी कुछ सुनना पड़ा था जिसके बाद सलमान ने एक फिट फिजीक पाने में उनकी मदद की थी। फिलहाल आप इंजॉय करिए उनका यह कॉमेडी वीडियो।
सलमान उन गिने चुने बॉलीवुड स्टार्स में से हैं जिनकी फिल्म में निर्देशक एक बार तो उनकी शर्ट उतरवा ही देते हैं। उनकी शर्टलेस बॉडी जैसे फिल्म के चलने की गारंटी मानी जाती है। मीडिया से अपने बर्ताव के लिए कई बार विवादों में रह चुके सलमान कई बार विवादों में आ चुके हैं। लेकिन बकौल सलमान वह बेहद शांत स्वभाव व्यक्ति हैं और लड़ाई-झगड़ा पसंद नहीं करते। अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान के प्रमोशन के दौरान उन्होंने यह वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह लंगूरों को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर सलमान की फिजीक देखी जा सकती है जो इस उम्र में भी उन्हें बेहद फिट दिखाती है।
सलमान कभी अपनी फिल्मों में अपने यूनीक डांस के लिए जाने जाते थे। हालांकि इसके पीछे उनके कोरियोग्राफर्स की कड़ी मेहनत होती थी, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि लोग उनका डांस स्टाइल कॉपी करते थे। अब जरा इस वीडियो को देखिए जिसमें वह अपनी एक पुरानी फिल्म के गाने पर ग्रुप डांस कर रहे हैं। इस सलमान अपने पुराने डांस स्टेप्स करते देख कर आप जरूर एक बार मुस्कुरा देंगे।

