मशहूर लेखक सलीम खान ने एक बार कहा था – ‘मेरे बेटे सलमान का पेंटिंग को लेकर शौक काफी समय से है। जब भी कभी वो मोटिवेटेड होता है या सही फ्रेम ऑफ माइंड में होता है तब वो पेंट करना पसंद करता है। चाहे घर हो या पान्वेल फ़ॉर्महाउस, सलमान को जहां टाइम मिलता है वो अपने पेंट के शौक को पूरा कर लेता है। मुझे लगता है कि अगर सलमान एक्टर नहीं होता तो एक पेंटर के तौर पर अपना करियर बनाता।’
सलीम खान के इस बयान से तो आप जान ही गए होंगे कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को पेंटिंग का कितना शौक है लेकिन ये शायद ही किसी ने सोचा होगा कि उनका ये शौक अब डिज़ाइनर जैकेट्स के भी काम आ रहा है। दरअसल रेस 3 का पहला गाना रिलीज़ हो गया है। ‘हीरिए’ नाम के इस गाने में सलमान खान एक जैकेट पहने हुए नज़र आ रहे हैं। इस जैकेट के बैक पर जो डिज़ाइन है, वो सलमान ने ही पेंट किया है। सलमान ने डिज़ाइनर एश्ले रेबेलो के साथ मिलकर इस योजना पर काम किया और पेंटिंग के बाद जैकेट से दोनों ही काफी खुश थे।
सलमान के साथ इस सॉन्ग में जैकलीन फर्नांडीज़ भी नज़र आएंगी। फ़िल्म ‘किक’ के सॉन्ग ‘जुम्मे की रात’ के बाद एक बार फिर सलमान और जैकलीन एक पार्टी सॉन्ग में नज़र आने वाले है। ये गाना इंटरनेशनल म्यूज़िक जॉनर ईडीएम की तर्ज पर बना है और गाने में सिंगर्स के ऑटोट्यूनिंग के अलावा पार्टी बीट्स सुनाई देंगी। इस फ़िल्म में म्यूज़िक मीत ब्रदर्स ने दिया है।
सलमान खान को हमेशा से एक ट्रेंडसेटर के तौर पर भी जाना जाता रहा है। इससे पहले भी उनकी फ़िल्मों में इस्तेमाल हुए सलमान के ब्रेसलेट्स, शेड्स और पेन्डेन्ट्स उनके प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। माना जा रहा है कि फ़िल्म रेस 3 से सलमान की जैकेट्स का ट्रेंड जोर पकड़ेगा। यकीनन रेस 3 में भी सलमान के स्टायल का जलवा लोगों को देखने को मिलेगा। एश्ले रेबेलो ने इस फ़िल्म में सलमान के लिए कई बेहतरीन जैकेट्स स्टायल की हैं। रेस 3 ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज़ होगी।
