बॉलीवुड स्टार सलमान खान को हम पहले भी देर रात रिक्शा में घूमते देख चुके हैं। लेकिन अब उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की एक तस्वीर सामने आई हैं जिसमें वह ऑटो रिक्शा में बैठी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यूलिया के ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट की गई यह तस्वीर खूब पॉपुलर हो रही है। फोटो के कैप्शन में यूलिया ने लिखा, “मेरी पसंदीदा रिक्शा राइड।” रोमानियन ब्यूटी यूलिया कुछ हफ्तों पहले ही भारत आई हैं। भारत में जमकर इंजॉय करने वाली यूलिया ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल से पोस्ट की है। इस तस्वीर पर अब तक एक हजार 800 से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

गौरतलब है कि सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भारत में अपनी जड़ों को मजबूत करने में लगी हुई हैं। वीजा से संबंधित परेशानियों की वजह से यूलिया को रोमानिया वापस जाना पड़ा था। जिसकी वजह से ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन वापिस लौटकर आई वंतूर सलमान खान के परिवार के साथ पार्टीज, छुट्टियों सहित कई मौकों पर नजर आ रही हैं।

अब उन्होंने देश को अपना पहला म्यूजिक एल्बम भी दिया है। मॉडल ने अपना गाना हिमेश रेशमिया के साथ गाया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों हिमेश और यूलिया हाथों में माइक लिए दिख रहे हैं। यह फोटो काफी शेयर हो रही है। इस एल्बम को गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। इसके बोल हैं एवरी नाइट एंड डे। इससे पहले यूलिया भईजान की फिल्म सुल्तान के गाने मशहूर गाने बेबी को बेस पसंद है को भी अपनी आवाज दे चुकी हैं।