अनिल शर्मा भारत के मशहूर डायरेक्टर हैं जिन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ ‘गदर’ फिल्म बनाई थी। अनिल शर्मा ‘गदर 2’ के साथ लौट रहे हैं। ‘गदर 2’ अगस्त में रिलीज होगी और डायरेक्टर फिल्म का प्रमोशन शुरू कर चुके हैं। हाल ही में एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान अनिल शर्मा ने सलमान खान का जिक्र किया।

अनिल शर्मा ने कहा कि सलमान खान को लेकर कहा जाता है कि वो हैवी ड्रिंकर हैं और पार्टियों में बहुत ज्यादा शराब पीते हैं, लेकिन ये सच नहीं है। अनिल शर्मा ने कहा सलमान खान कभी किसी की बुराई नहीं करते हैं और कभी भी ज्यादा ड्रिंक नहीं करते हैं। अनिल ने कहा कि वो हमेशा काम के बारे में ही बात करते हैं।

अनिल शर्मा ने सलमान खान के साथ फिल्म वीर में काम किया था जो फ्लॉप हो गई थी। मगर सलमान खान के साथ काम करके अनिल शर्मा को बहुत मजा आया था। अनिल ने कहा कि उनके बारे में बहुत बकवास बातें फैलाई जाती हैं जिसमें से कुछ भी सच नहीं है। वो शाम को एक- दो ड्रिंक ले लेते हैं मगर वो हैवी ड्रिंकर नहीं हैं।

अनिल शर्मा ने कहा कि मैंने तो उनके साथ फिल्म में काम किया है और कभी किसी की बुराई नहीं करते हैं। अनिल शर्मा ने कहा कि अगर मैं सलमान खान के साथ 4 घंटे रहूं तो 4 घंटे में वो सिर्फ अपनी फिल्म को लेकर ही बात करते हैं। अनिल शर्मा ने सलमान खान की तुलना लाइब्रेरी से की है।

अनिल शर्मा ने कहा कि सलमान खान की इमेज गुस्सैल स्वभाव वाली है मगर ऐसा है नहीं। अनिल शर्मा ने कहा कि सलमान खान को गुस्सा नहीं आता बस वो अपनी दुनिया में रहना पसंद करते हैं। सलमान कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। हालांकि अनिल शर्मा ने कहा कि अगर आप उन्हें जानबूझकर छेड़ेंगे तो जरूर रिएक्ट करेंगे।