बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टैलोन की तारीफ की है । सलमान का कहना है कि सिलवेस्टर स्टैलोन अपनी आने वाली फिल्म क्रीड के ट्रेलर में हमेशा की तरह कमाल के दिख रहे हैं।
सलमान ने ट्विटर पर अपने 1.4 करोड़ फॉलोअर्स के साथ क्रीड के ट्रेलर का लिंक शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा, फिल्म क्रीड 25 नवंबर को रिलीज हो रही है। स्टैलोन हमेशा की तरह कमाल दिख रहे हैं।
इस साल की शुरूआत में दोनों एक्टर्स ने एक-दूसरे की तारीफ की थी। स्टैलोन ने सलमान को एक एक्शन फिल्म करने का सुझाव भी दिया था। वहीं सलमान ने अपने फैंस को बताया था किस्टैलोन उनके नायक के नायक हैं।
Creed Releasing on 25th Nov @TheSlystallone Looks Amazing as always https://t.co/h2xADQjljD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 26, 2015
स्टैलोन ने 2009 में रिलीज फिल्म कमबख्त इश्क में गेस्ट रोल निभाया था।