बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपने फैंस को बाइक स्टंट दिखाकर हैरान कर दिया। सलमान एक बाइक स्टंट प्रोग्राम में पहुंचे हुए थे, वहां पर उन्होंने न केवल बाइक चलाई बल्कि स्टंट भी दिखाई। कार्यक्रम सुजुकी का था, जो सुजुकी गिक्सर डे मना रहा था। समारोह में चर्चित स्टंट आर्टिस्ट अरास गिबिजा ने बाइक पर कुछ हैरंतगेज स्टंट दिखाए। सलमान खान ने अरसा की तारीफ भी की।

Read Also: सलमान खान के साथ पहली बार नजर आने के बाद सामने आईं एक्स हसबैंड के साथ लूलिया वंतुर की Photos

समारोह में मौजूद फैंस को खुश करने के लिए सलमान ने भी बाइक चलाई। वहां पर सलमान ने बीइंग ह्यूमन टीशर्ट व जींस पहने हुई थी।

Read Also: Preity Zinta की रिसेप्शन पार्टी में लुलिया संग पहुंचे सलमान, मंगेतर के हाथ में हाथ डाले नजर आए युवराज