सलमान खान जब भी भांजे आहिल के साथ होते हैं सबसे ज्यादा खुश होते हैं। यह देखा जा सकता है एक वीडियो में जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सलमान खान के फैन्स सोशल मीडिया पर सलमान और आहिल का एक वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो में सलमान खान भांजे आहिल को पेंटिंग करना सिखा रहे हैं। जी हां, सलमान खान वीडियो में रंगों से रंगे आहिल के साथ खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। सलमान ने पेंटिंग कैंवास जमीन पर बिछा रखा है। वहीं आहिल उस कैंवास पर बैठे हुए हैं।
आहिल के हाथ में पेंट ब्रश भी हैं और सलमान कैंवास पर बैठे आहिल के आगे पीछे घूम रहे हैं। सलमान और आहिल इस वीडियो में बहुत क्यूट लग रहे हैं। सलमान आहिल के साथ जमीन पर लेट-लेट कर खेल रहे हैं। इससे पहले भी सलमान के भांजे आहिल के साथ कई सारे वीडियोज सामने आए हैं। सलमान काफी अच्छी पेंटिंग करते हैं ऐसे में सलमान के फैन्स उनका ये वीडियो देखने के बाद कह रहे हैं कि सलमान आहिल को भी पेंटिंग में महारथ दिलाना चाहते हैं। सलमान खान आहिल को फनी अंदाज में पेंटिंग सिखा रहे हैं। सलमान का ये वीडियो बीते रविवार का माना जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/BngJ2q2Bd5D/?
बता दें, सलमान खान जल्द ही शो बिग बॉस सीजन 12 लेकर आ रहे हैं। इससे पहले रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। सलमान खान अब नए सीजन के साथ 16 सितंबर से टीवी की दुनिया में दस्तक देंगे। इसके अलावा सलमना खान अब्बास अली के साथ फिल्म ‘भारत’ ला रहे हैं। इस फिल्म का सलमान के फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ हैं। वहीं फिल्म में दिशा पटानी भी हैं।

