सलमान खान की हालिया रिलीज़ फ़िल्म राधे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन सलमान खान के फैंस ने इस फिल्म की काफी एंजॉय किया। इस फिल्म में सलमान खान के साथ जैकी श्रॉफ भी दिखे थे। अक्सर सलमान खान की हर फिल्म में जैकी श्रॉफ कोई न कोई किरदार निभाते हैं चाहे रोल छोटा ही क्यों न हो। इसके पीछे एक वजह भी है जिसके बारे में जैकी श्रॉफ ने हाल ही में बताया। जैकी श्रॉफ ने बताया कि उन्होंने सलमान खान के संघर्ष को देखा है। सलमान खान की तस्वीरों को वो निर्देशकों के पास ले जाते थे और इसी तरह सलमान खान को उनकी पहली फिल्म मिल मिली थी। इस बात को सलमान ने हमेशा याद रखा और जब सलमान खान ने इंडस्ट्री में पैर जमा लिए तब वो अपनी हर दूसरी फिल्म में जैकी श्रॉफ को रोल देने लगे।

जैकी श्रॉफ ने बताया कि जब वो मॉडलिंग करते थे तभी से सलमान खान को जानते हैं। जब 1988 की फिल्म फलक की शूटिंग हो रही थी तब सलमान खान जैकी श्रॉफ को डायलॉग्स में मदद करते थे। उनके पिता सलीम खान फिल्म के लेखक थे और सलमान फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे। जैकी श्रॉफ ने वहीं उनके काम की तत्परता को देखा था।

सिद्धार्थ कानन से हाल ही में एक इंटरव्यू ने जैकी श्रॉफ ने बताया कि सलमान खान को उनकी पहली फिल्म कैसे मिली। उन्होंने कहा,‘सलमान खान फलक की शूटिंग में मुझे समझाता था- ऐसे करना है,  वैसे करना है। मैं समझ गया कि जब पिता ऐसे हैं तो बेटे में भी बहुत जान होगी ही। उसने अपनी तस्वीरें निकालकर दिखाई मुझे। फोटो देखकर मैंने मुंह से निकला वाह।’

 

जैकी श्रॉफ ने आगे बताया, ‘तस्वीर लेकर मैं गया सुभाष जी के पास, केसी बोकाड़िया के पास और उनके साले ने उन्हें पिक्चर दे दी। इसके बाद सलमान खान की निकल पड़ी, मैंने प्यार किया ये, वो..स्टार बन गया बच्चा। जब भी मिले तो हमने तो एक दूसरे की इज्जत की। जब भी वो पिक्चर बनाते हैं तो एक रोल मुझे देते हैं। चाहे 6 दिन का हो, 10 दिन का हो, रोल देते ही हैं और मैं मना भी नहीं कर सकता।’

 

सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया ने उन्हें स्टार बना दिया था। इससे पहले उन्होंने 1988 की फिल्म बीबी हो तो ऐसी में काम किया था लेकिन फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला जिसके बाद सलमान खान को काम मिलना बंद हो गया था। मैंने प्यार किया के लिए भी सलमान सूरज बड़जात्या की पहली पसंद नहीं थे। कई अभिनेताओं ने फिल्म करने से इंकार कर दिया था जिसके बाद सलमान को यह फिल्म मिली जिसने उनके करियर को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।