बिग बॉस का घर हर दिन अपने रंग बदल रहा है। घर के सदस्य एक-दूसरे से खूब लड़ रहे हैं। ‘वीकेंड का वार’ में शो के होस्ट सलमान खान ने घर के सदस्यों को जमकर फटकार लगाई। कलर्स टीवी ने ‘वीकेंड का वार’ का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’सलमान खान ने जताई घरवालों से गलत बातों पर नाराजगी, कहां उनको पता है कैसी हैं सबकी पर्सनैलिटी। क्या उनके गुस्से से सीख लेंगे घरवाले।’

प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान जैस्मिन से कह रहे हैं,’जैस्मिन बिग बॉस आपकी कौन-सी बात नहीं सुन रहे थे।’ इस पर जैस्मिन कहती हैं,’मैं बिग बॉस से अपसेट थी कि उस टोपी से चोट नहीं लग सकती है।’ तो जैस्मिन को जवाब देते हुए सलमान खान कहते हैं,’तो मैं आपको बताऊं ये बात कि उनको सच में चोट लगी थी।’ जैस्मिन आगे कहती हैं,’पर उस टोपी से तो चोट लगी नहीं सकता है।’ इस पर सलमान खान कहते हैं,’तो हम डॉक्टर को झुठला दें ?’

इसके बाद सलमान घर के दूसरे सदस्य एजाज से कहते हैं,’एजाज आपने क्या देखा ?’ जवाब देते हुए एजाज खान कहते हैं,’जैसे उन्होंने टोपी पहनाई नाक से टोपी स्लाइड होकर नीचे गई, मेरे मुंह से यह भी निकला था अरे उनकी नाक।’ इस पर सलमान खान कहते हैं,’आपने सही कहा था लेकिन उस वक्त आपने क्यों नहीं ये बात उठाई। आजकल आप खुद कोई स्टैंड नहीं ले रहे हो तो फिर इस घर के अंदर होने का क्या फायदा।’

सलमान घरवालों से आगे कहते हैं,’बेसिकली आप लोग राखी को अनकूल समझते हो और आपको वेरी कूल‌‌। पर वो फिलहाल तुम लोगों से ज्यादा कूल है।’ इसके बाद सलमान खान रुबीना से कहते हैं,’आप भी कुछ कम नहीं हो मैडम, अर्शी और सोनाली की आवाज से रुबीना डिस्टर्ब हुई।’ तो अर्शी खान सलमान से कहती हैं,’मुझे वक्त पर सोना है, मुझे वक्त पर खाना है। मुझे यह चाहिए मुझे वह चाहिए, बहुत तकब्बूर हैं इस खातून में।’

इस पर सलमान खान कहते हैं,’बड़े-बड़ों का घमंड तोड़ा है तो ये क्या चीज हैं ? इसके बाद सलमान खान एक इशारे को लेकर रुबीना को लताड़ते हैं। रुबीना के पक्ष में बोलते हुए उनके पति अभिनव कहते हैं,’अगर यह इतना बड़ा इश्यू है तो जो इस घर में अर्शी ने किया वो इतना बड़ा इश्यू क्यों नहीं है।’ इसके बाद अभिनव कुछ ऐसा कह देते हैं कि सलमान खान उनपर भड़क जाते हैं। कुल मिलाकर बिग बॉस का यह एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है।