सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों और कैरेक्टर के कारण चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार दबंग खान के चर्चा में आने की वजह है एक वीडियो। सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है जिसमें वे काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में दबंग खान दिव्यांग बच्चों से मिलने के लिए पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान वे इतना भावुक हो जाते हैं कि उनकी आंखों से आंसू से निकल पड़ते हैं। वीडियो को विरल भियानी नाम के एक इंस्टा हैंडल ने शेयर किया है।
वीडियो में देख सकते हैं कि ब्लैक कलर की टी-शर्ट में नजर आ रहे सलमान खान बच्चों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। सलमान बच्चों से बात करते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं। इसी दौरान सलमान खान थोड़ा भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं। दबंग खान को अपने आंसू पोंछते हुए भी देखा जा सकता है। सलमान के इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है।
कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा- प्लीज सलमान आप रो मत, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- आपका दिल सोने जैसा है। ऐसा शख्स जो शब्दों से कठोर लेकिन दिल से इमोशनल है। एक अन्य फैन लिखता है- सलमान एक अच्छे इंसान हैं। एक यूजर ने लिखा- सॉफ्ट दिल है न इसलिए तकलीफ महसूस हो रही है।
करियर की बात करें तो सलमान खान अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है।
एक्टिंग, डांसिंग के बाद अब सिंगर बनने जा रही हैं नोरा फतेही, बाहुबली और जॉन संग लगा चुकी हैं ठुमके
