भाग्यश्री अपनी डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। फिल्म सुपरहिट हुई थी और इनकी जोड़ी भी छा गई थी। एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने सलमान खान के बारे में कई दिलचस्प बातें बताई थीं। भाग्यश्री ने कहा कि सलमान खान ने उन्हें ये कहा था कि वो बुरे इंसान हैं। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि भाग्यश्री के मन में सलमान खान के लिए इज्जत काफी बढ़ गई।
भाग्यश्री ने वाइल्ड फिल्म्स इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सलमान किसी लड़की के पीछे नहीं पड़ते हैं बल्कि लड़कियां ही उनके पीछे आती हैं। सलमान खान ने भाग्यश्री से मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान कहा था कि वो नहीं चाहते हैं कि अच्छी लड़कियों को उनसे प्यार हो।
भाग्यश्री ने जब इसकी वजह पूछी तो सलमान ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता मैं अच्छा लड़का हूं। मैं एक लड़की के साथ बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं। जब तक इस आदत पर कंट्रोल नहीं होता है चाहता हूं कि लड़कियां मुझसे दूर रहें। इसलिए मैं उन्हें अपने करीब नहीं आने देता हूं।’
भाग्यश्री ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि सलमान जिस तरह से अपनी फैमिली के लिए प्रोटेक्टिव हैं अपनी महिलाओं के लिए भी होते होंगे उनकी इस पजेसिवनेस की वजह से महिलाएं उनके साथ लंबे समय तक नहीं रह पाती थीं।
भाग्यश्री ने बताया कि मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान एक फोटोगाफर उनकी और सलमान खान की सेंशुअस तस्वीरें क्लिक करना चाहता था इसलिए उसने सलमान से मुझे किस करने को कहा लेकिन सलमान ने ऐसा करने से मना कर दिया।
भाग्यश्री ने कहा कि उस दिन के बाद से मेरे मन में उनके लिए इज्जत काफी बढ़ गई थी, क्योंकि फोटोग्राफर ने ये सोचा था कि दोनों नए हैं तो वो कुछ भी करवा सकता है हमसे, लेकिन जब सलमान खान ने मन किया तो मेरे मन में बहुत ज्यादा इज्जत बढ़ गई। सलमान खान ने कभी ऑनस्क्रीन किसी लड़की को किस नहीं किया है।
