बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने देर से ही सही आखिरकार अपनी और लूलिया की सगाई को लेकर चुप्पी तोड़ ही डाली। गौरतलब है कई दिन पहले खबर आई थी कि लूलिया और सलमान से रोमानिया के बुखारेस्ट में गुपचुक तरीक से सगाई कर ली है और दोनों अगले साल शादी करेंगे।

ये बातों लूलिया की कीरीब ने ही जगजाहिर की थी। लेकिन अब सलमान खान ने इस खबर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि वो इस तरह की खबरों की ज्यादा परवाह नहीं करते।

लेकिन अगर इन खबरों से अगर उनके माता-पिता परेशान होते हैं तो उन्हें भी परेशानी होती हैं। उन्होंने कहा कि उनके बारे में समाचारों में भी जो भी लिखा उन्होंने सब कुछ पढ़ लिया और सुन लिया लेकिन उन्हें इस तरह की खबरों से कोई फिक्र नहीं किया।

आपको बता दें कि इससे पहले इन सब अफवाहों पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, “उन सब बातों को सच मानना जरूरी नहीं हैं जो आप अखबारों और वेहसाइट्स पर पढ़तें हो…सच में क्या फालतू की खबरें ये लोग लिखा करते हैं।”