बॉलीवुड पर राज करने वाले और सबके ‘भाई’ सलमान खान आज अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान हर साल अपने फैंस के लिए कोई न कोई फिल्म रिलीज़ करते हैं लेकिन इस साल उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है। कोरोनावायरस महामारी के कारण कई महीनों तक सिनेमाघर बंद पड़े थे। बाद में कुछ फिल्में रिलीज भी हुईं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म, ‘राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई’ इसी साल 22 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड- 19 के कारण इसकी रिलीज़ रोक दी गई।
अब सलमान ने यह कहा है कि अगले साल ईद के मौके पर उनकी फिल्म रिलीज़ की जाएगी अगर महामारी की स्थिति ठीक रही तो। सलमान खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात बताई कि वो चाहते हैं कि उनकी फिल्म ईद पर रिलीज़ हो। उन्होंने कहा, ‘जब रिलीज़ होनी होगी तब राधे रिलीज़ होगी। अभी स्थिति गंभीर है। जब लोग थियेटर्स में वापस जाने लगेंगे और जब उनके पास एंटरटेनमेंट पर खर्च करने के लिए पैसा होगा। हमने पिछले साल कहा था कि फिल्म ईद पर रिलीज़ की जाएगी और हम इस ईद के लिए भी एक कमिटमेंट करना चाहते हैं। अगर सब कुछ स्पष्ट रहा तो हम फिल्म को ईद पर रिलीज करेंगे या फिर किसी और दिन।’
सलमान अपने जन्मदिन के मौके पर पनवेल फार्म हाउस में कुछ चुनिंदा मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। सलमान का कहना है कि लोगों की सेहत से ज़्यादा जरूरी राधे की रिलीज नहीं है। वो बोले, ‘महत्वपूर्ण बात ये है कि जब हम राधे रिलीज़ करें तब सभी लोग सेफ तरीके से थियेटर्स में बैठकर फिल्म देख सकें। और भगवान न करें, अगर कुछ हो जाता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। हमें रिलीज़ को सफलतापूर्वक प्लान करना होगा। कोरोना हर तरफ फैल रहा है। यह आज भी हमारे साथ है और कल भी हमारे बीच रहने वाला है।’
आपको बता दें कि सलमान की इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान के अलावा इस एक्शन फ़िल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ भी नजर आनेवाले हैं। इस फिल्म के निर्माता हैं- सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान।