महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने गुरुवार (14 जुलाई) को बताया कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने आयोग द्वारा बुधवार को जारी किए नोटिस का जवाब दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान ने अपने रेप वाले बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। बता दें कि एक प्रेस वार्ता के दौरान सलमान ने शूटिंग में होने वाली थकान की तुलना रेप पीड़िता के दर्द से की थी जिसके बाद महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था। विजया ने बताया कि आयोग सलमान द्वारा दिए गए जवाब का अध्ययन करेगा जिसके बाद वे आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लेंगे।
Salman Khan has filed his response to Maharashtra State Commission For Women notice issued yesterday: MSCW chief Vijaya Rahatkar
— ANI (@ANI_news) July 14, 2016
गौरतलब है कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सलमान को समन भी भेजा था। सलमान को यूं तो 7 जुलाई (ईद) को सलमान को महाराष्ट्र महिला आयोग के सामने पेश होना था, लेकिन उस दिन न तो वह पहुंचे और न हीं उनका वकील। ऐसे में आयोग ने सलमान को तीसरा और आखिरी समन जारी किया था।
Maharashtra State Commission For Women is going through contents of Salman’s reply & will soon decide it’s next course of action- MSCW Chief
— ANI (@ANI_news) July 14, 2016
मालूम हो कि किसी भी शख्स को तीन बार समन भेजा जाता है। सलमान खान को भेजा गया यह तीसरा समन था।
