सलीम-जावेद की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं। शोले, जंजीर, त्रिशूल जैसी फिल्में देने वाली ये जोड़ी आज भले ही जुदा हो गई है, लेकिन इनके काम की आज भी प्रशंसा होती है। एक बार सलीम खान के एक कमेंट से प्रोड्यूसर बहुत नाराज़ हो गए थे और उन्होंने इसकी शिकायत फिल्म त्रिशूल के डायरेक्टर यश चोपड़ा से कर डाली थी। सलीम खान बताते हैं कई फिल्म को हम लोगों ने पसंद नहीं आने पर दोबारा शूट करवाया था।
सलीम खान बताते हैं, ‘फिल्म त्रिशूल में जब हम पहली बार राजकमल से ट्रायल लेकर निकल तो बहुत निराश हुए। काफी देर तक किसी ने बात नहीं की। मैं, जावेद साहब, प्रोड्यूसर गुलशन राय थे। काफी देर तक हम लोगों ने बात नहीं की आपस में। थोड़ा दूर चलने के बाद गुलशन साहब बोले- सलीम साहब कोई तरीका है इस फिल्म को बचाने का? मैंने कहा कि गुलशन जी एक ही तरीका है कि आप इसे रिलीज ही नहीं करिए।’
यश चोपड़ा को कर दिया था फोन: इसके बाद मुस्कुराते हुए सलीम खान कहते हैं, ‘वो इस बात से बहुत नाराज़ हो गए। उन्होंने रात को फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा को फोन किया और कहा कि कितनी निर्मम और घातक लोग हैं। मेरा इतना पैसा लग गया है, पूरी फिल्म खत्म होने की तरफ आ गई है। ये लोग कह रहे हैं कि इस फिल्म को रिलीज ही मत करो।’ यश चोपड़ा ने इसके जवाब में कहा, ‘नहीं सर, वो लोग मजाक कर रहे थे, ये उनकी आदत है। ये लोग इसको लेकर सच में बहुत चिंतित हैं। ये उनकी भी इज्जत का सवाल है।’
बकौल सलीम खान, हम लोग अगले दिन होटल में मिले। सब मिलाने के बाद हम लोगों को पता चला कि 15 दिन की शूटिंग बाकि है। अब गुलशन जी से ये बात सीधा कहते कि 15 दिन की शूटिंग बाकि है तो वो इससे नाराज़ हो जाएंगे। हम लोग पहले उनसे कहेंगे कि 5 दिन की बाकि है। बाद में फिर कह देंगे कि 5 दिन की बाकि है। ऐसे ही करते-करते हम पूरे 15 दिन तक शूटिंग करेंगे। फिल्म में जो आपने एंबुलेंस देखी वो पूरी फिल्म में बाद में डाली गई थी।