बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी ‘दबंग’ एक्टिंग और ‘बींग ह्यूमन’ नेचर के लिए जाने जाते हैं। वहीं जब ‘सुलतान’ अपने चाहने वालों के सामने आते हैं, तो ‘बजरंगी भाईजान’ उनकी हर रिक्वेस्ट भी पूरी करते हैं। सलमान इस वक्त यूके ‘द-बैंग’ टूर पर हैं। वहीं सलमान ने इस दौरान न सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता बल्कि स्टेज पर लाइव गाना भी गाया। ऐसा नहीं है कि सलमान बहुत अच्छा गाते हैं, लेकिन सलमान की स्वीट वॉइस और उनकी कमाल की प्रेजेनटेशन उनके फैंस को उनसे बांधे रखती है।
सलमान ने कुछ वक्त पहले ‘कि मैं हूं हीरो तेरा’ गाने से अपना संगिंग डेब्यू किया था। इसके बाद सलमान ने यह गाना अपने फैंस के लिए यूके में लाइव स्टेज पर गाया। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। ट्विटर पर लोग सलमान के इस परफॉर्मेंस को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं भाईजान के इस वीडियो पर लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। स्टेज पर सलमान के इस परफॉर्मेंस को देख सलमान के फैंस वहां काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से सलमान को उनके फैंस का क्राउड चियर कर रहा है।
Only a glimpse as you still have #London to look forward to #DaBanggTourUK #LycaDabanggTour @BeingSalmanKhan @sonakshisinha @DilSeRadio pic.twitter.com/tVlD8FQoHb
— RUBY RAZA (@rubyraza) September 16, 2017
पिछले दिनों सलमान खान की एक फोटो थी जो खूब वायरल हुई। इस तस्वीर में सलमान के सिर पर चोट लगी हुई है। दरअसल, सलमान और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को रिलीज होने में बस कुछ महीने ही बचे हैं। फिल्म के जबरदस्त एक्शन दृश्य आस्ट्रिया और अबूधाबी में फिल्माए गए हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल अबू धाबी में चल रही है, जहां सलमान इसके अंतिम दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग की एक नई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई है, जिसमें सलमान कार्गो पैंट और ग्रे रंग की टी-शर्ट पहने हुए और चेहरे पर चोट के साथ नजर आ रहे हैं।
Just a glimpse….OMG @BeingSalmanKhan singing in #Birmingham He’s the hero of the nation @LycamobileUK @DilSeRadio #DaBanggTourUK #SKinUK pic.twitter.com/6Sco8YkDPh
— Lyca Radio (@LycaRadio1458) September 16, 2017
महज दो दिन पहले ही अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें कटरीना कैमरे से सूर्यास्त की तस्वीरें लेती नजर आ रही हैं और सलमान उन्हें निहार रहे हैं। जफर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, जोया को सूर्यास्त की तस्वीरें लेते हुए निहार रहा है टाइगर..टाइगर जिंदा है..पर्दे के पीछे.बस कुछ दिन की शूटिंग बाकी। फिल्म के निर्माताओं ने इस साल क्रिसमस के आसपास फिल्म को रिलीज करने की योजना बनाई है।

