बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। सलमान खान हाल ही में नये साल का जश्न मनाने के लिए पनवेल में स्थित अपने फार्म हाउस पहुंचे थे। वहां उनके साथ-साथ उनकी बहन अर्पिता, बहनोई आयुष शर्मा और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं। पनवेल से ही सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑटो रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं। जहां वह ड्राइवर सीट पर बैठे दिखाई दिए तो वहीं उनके साथ के लोग पीछे की सीट पर मौजूद नजर आए।
सलमान खान के इस वीडियो को मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 11 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। सलमान खान के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। बाला कुमार ने सलमान खान के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “इन्हें ऐसा देख अच्छा लगा।”
एक यूजर ने सलमान खान के वीडियो को लेकर उनकी तारीफ की और लिखा, “आज इनके लिए इज्जत और भी ज्यादा बढ़ गई।” वहीं दूसरे यूजर ने सलमान खान के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “खतरों के खिलाड़ी…।” बता दें कि कई सोशल मीडिया यूजर ने सलमान खान के इस वीडियो पर जमकर चुटकी भी ली।
रोहन नाम के यूजर ने सलमान खान के वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा, “हट जाओ सब लोग, मुझे फार्म हाउस पर जाना है, सांप को कुचलना है।” अभिषेक नाम के यूजर ने वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा, “एक बार ब्रेक चेक कर लेना ऑटो का।” ऋषु नाम के यूजर ने ‘भाईजान’ के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मीटर से चलेगा ना भाई।”
बता दें कि सलमान खान को उनके पनवेल फार्म हाउस पर सांप ने काट लिया था। एक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि सांप ने उन्हें करीब तीन बार डंसा था। ऐसे में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें करीब छह घंटे तक ऑब्जरवेशन में रखा गया था। इससे इतर सलमान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो वह जल्द ही ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं।