राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘संजू” दर्शकों के बीच रिलीज होने से पहले ही काफी पॉपुलर हो गई है। फिल्म की स्टोरी सलमान खान के दोस्त और एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। फिल्म में संजय दत्त की लाइफ से जुड़े कई किस्सों जैसे लव लाइफ और जेल की बाद की जिंदगी के बारे में दिखाया जाएगा। लेकिन ऐसा लगता है कि सलमान खान को संजू फिल्म का ट्रेलर रास नहीं आया है, यही वजह है कि उन्होंने फिल्ममेकर को सलाह तक दी है।
सलमान खान से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘संजू’ फिल्म को लेकर सवाल किया जाता है। सलमान खान कहते हैं, फिल्म ‘संजू’ के लिए मुझे लगता है कि कोई दूसरा शख्स उस किरदार को अच्छे से नहीं निभा सकता है। आखिरी के 8 से 10 सालों के सीन में संजय दत्त को रोल प्ले करना चाहिए था क्योंकि वरना आप ही फिल्म के साथ न्याय नहीं कर सकते हैं। मैंने फिल्म के ट्रेलर को देखा, राजकुमार हिरानी एक बेहतरीन और सेंसिबल फिल्ममेकर हैं इसलिए उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया है। जब सलमान खान से उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया तो सलमान खान ने कहा, नहीं, मैं सभी चीजों को खुलकर कहता हूं लेकिन मैं यह नहीं करना चाहता।

‘संजू’ फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल अदा किया है। इसके साथ ही कई सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, परेश रावल, मनीषा कोइराला भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं सलमान खान की ‘रेस-3’ भी जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी। ‘रेस-3’ की स्टारकास्ट की बात करें तो अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडीस और डेजी शाह लीड भूमिका में हैं।


