सलमान खान ने यूं तो कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘दबंग’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म में सलमान की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। फिल्म का आइटम सॉन्ग ‘मुन्नी बदनाम हुई’ भी काफी चर्चा में रहा था। एक बार अरबाज़ खान से इसको लेकर सवाल भी किया गया था कि उस समय समय सलमान को मलाइका के साथ आइटम सॉन्ग करने में कोई परेशानी थी?

टीवी होस्ट कोमल नाहटा ने सवाल किया था, ‘आपको सलमान खान को इस गाने के लिए मनाना पड़ा या सिर्फ उन्हें सूचित किया।’ अरबाज ने इसका जवाब दिया था, ‘हमें पहले से इसके बारे में मालूम था। अगर मलाइका की जगह कोई दूसरी एक्ट्रेस होती तो भी गाना ऐसा ही शूट किया जाता। जैसा गाना है और गाने में जैसी चीजें हैं तो ये सब ऐसे ही होता। फिल्म में तो ये सब ठीक है। सलमान ने शुरू में कुछ कहा भी हो तो जब मैंने बताया तो वो तैयार हो गए थे। हम लोगों को पहले से पता था कि ऐसी चर्चा हो सकती हैं कि भाभी के साथ सलमान का डांस।’

मलाइका कहती हैं, ‘मुझे सलमान को ऐसी कोई चीज बताने की जरूरत नहीं है। हम लोग पहली बार स्क्रीन साझा कर रहे थे। उन्होंने मुझे पहले भी स्क्रीन पर देखा हुआ है। मैंने ये गाना फिल्म के लिए किया है, न कि सिर्फ किसी एक व्यक्ति के लिए। मैं ऐसा तो बिल्कुल नहीं कहूंगी कि अरबाज़ ने ये गाना मेरे लिए फिल्म में रखा है।’ अरबाज़ कहते हैं, ‘लोग चाहते हैं कि हम ऐसी फिल्म देखें कि मजा आ जाए। हमने इन सब चीजों को देखकर ही दबंग शूट की थी। हम लोगों ने स्टोरी पर भी बहुत काम किया था।’

अरबाज आगे बताते हैं, ‘दबंग की कहानी पहले मुझे ऑफर हुई थी। अभिनव कश्यप मुझे बतौर एक्टर साइन करना चाहते थे। लेकिन मैं अपने सामने आने वाले काम को लेकर बहुत खुश नहीं रहता हूं। शायद यही वजह थी कि जब मुझे दबंग भी ऑफर हुई तो मैंने इसके साथ कुछ अलग करने का प्रयास किया था। मुझे लगता है कि आपकी लाइफ में चीजें फिक्स होती हैं। यही वजह थी मेरे पिता राइटर बने, सुभाष घई डायरेक्टर बने। यही वजह थी कि मैंने इस फिल्म का प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया था।’