बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल कैद की सजा होने के बाद सोशल मीडिया पर सलमान फैंस इस खबर से बहुत मायूस हैं। फैंस ने सलमान के सपोर्ट में कई ट्वीट्स किए और उनके जल्दी जेल से बाहर आने की कामना की। वहीं सलमान के खास दोस्त भी सलमान को दी गई इस सजा को लेकर ट्वीट करते नजर आए। बिग बॉस के एक सीजन की विनर रह चुकीं गौहर खान ने भी सलमान के सपोर्ट में ट्वीट किया है।
गौहर अपने ट्वीट में लिखती हैं, ‘क्या आप जानते हैं, यहां इंसानों के साथ गलत व्यवहार करने पर उन्हें बेल मिल जाती है। 3000 रुपए में। वहीं ऐसे लोग महिलाओं को भी प्रताड़ित करते हैं उन्हें भी बेल मिल जाती है। वहीं 20 साल पुराने केस में जिसमें एक हिरण प्रजाति मृत पाया जाता है उस केस में ऐसी सजा दी जाती है। हममममम… ।’ गौहर आगे अपने दूसरे ट्वीट में लिखती हैं, ‘उन केस का क्या जो पिछले एक साल से पड़े हुए हैं।’
Do u know that assault on a human being is a bailable offence … below 3000 rs I think… n then u could fight it for years.. this includes assault on a woman BTW … but a 20 yr pls case gets a sentencing which was for an endangered species. Hmmmmm
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) April 6, 2018
बता दें, ‘दबंग’ स्टार सलमान खान को ‘काला हिरण शिकार’ मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है। साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान ये मामला सामने आया था। इस मामले में सलमान के अलावा एक्ट्रेस तब्बू, एक्टर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम का नाम भी शामिल था। लेकिन इस केस में सैफ, सोनाली और नीलम बरी कर दिए गए। वहीं सलमान को मामले में दोषी पाया गया।
N murders, lynching in broad daylight all over the country in the last 1 year??? What about those cases ??? Or I forgot that was also in the name of an animal … so basically we should all become animals for justice …. — Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) April 6, 2018

