बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिब बैचलर कहे जाने वाले सलमान खान ने वैलेंटाइन डे पर अपने प्रशंसकों को शानदार तोहफा दिया। जबकि सभी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सलमान कब शादी करेंगे, वे हमेशा से बॉलीवुड एक्ट्रेस में पॉपुलर रहे हैं। यहां तक कि आज भी वैलेंटाइन डे के दिन सलमान खान जो कि फिल्म सुल्तान की शूटिंग कर रहे हैं, ने फिल्म की सह-अदाकारा अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म के सेट पर इस दिन के सेलिब्रेट किया।
हरियाणवी शेर सलमान खान तस्वीर में हरियाणा की शान अनुष्का शर्मा के साथ पहलवानों के एक अखाड़े में पोज़ देते नज़र आ रहे हैं। इन दिनों सलमान फिल्म के लिए क्लीन शेव में हैं।
सलमान खान जो कि एक हरियाणवी पहलवान का किरदार निभा रहे हैं, फिल्म सुल्तान में अनुष्का के साथ रोमांस करेंगे। सलमान और अनुष्का इस फिल्म में एक ही रिंग में फाइट करते दिखेंगे। दोनों ही कलाकारों ने फिल्म के लिए खास ट्रेनिंग ली है, ताकि अपने किरदार को सही तरीके से निभा सकें। अली अब्बास जाफर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुल्तान’ एक पहलवान के जीवन पर आधारित है। ईद के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।