बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ‘लवरात्रि’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज पास होने के कारण फिल्म के लीड एक्टर आयुष और एक्ट्रेस वरीना हुसैन प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में दोनों फिल्म को प्रमोट करने के लिए गुजरात के वडोदरा पहुंचे थे। हालांकि आयुष शर्मा पर फिल्म का प्रमोशन भारी पड़ गया जब उनका चालान काटने के लिए पुलिस होटल पहुंच गई।

दरअसल मामला कुछ यूं हैं, आयुष शर्मा और वरीना हुसैन वडोदरा में फिल्म के प्रमोशन के दौरान बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चला रहे थे। आयुष और वरीना से शाम पांच बजे हरनी एयरपोर्ट से लेकर सुरसागर तक बिना हेलमेट स्कूटी चलाई थी। इस दौरान दोनों ने अपने फैन्स से बात की और सेल्फी भी खिंचाई। लेकिन दोनों स्टार्स ने बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन किया। कुछ ही समय में दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

सोशल मीडिया पर स्टार्स की तस्वीरें वायरल होते ही पुलिस भी एक्शन में आ गई। सोमवार रात पुलिस उसी होटल में पहुंच गई जहां पर आयुष और वरीना रूके हुए थे। पुलिस ने दोनों का चालान काटा और दोनों ही स्टार्स से सौ-सौ रुपए का फाइन किया। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) अमिता वनानी ने बताया, ”हमने पुलिस ऑफिसर्स को दोनों एक्टर्स का चालान काटने के लिए कहा था। वे लोग सेलिब्रिटीज हैं उन्हें भी जिम्मेदार नागरिक के तौर पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।” सलमान खान ने फिल्म ‘लवरात्रि’ को बनाया है जबकि फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। फिल्म की कहानी गुजराती पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में आयुष सुश्रुत नाम के कॉलेज स्टूडेंट के रोल में नजर आएंगे।

https://www.jansatta.com/entertainment/