अरबाज़ खान इंटरनेशनल मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। दोनों कई बी-टाउन पार्टीज़ में साथ नज़र आते हैं। हाल ही में अरबाज़ के बर्थडे पर भी जॉर्जिया उनके साथ डिनर के लिए पहुंची थीं। दूसरी तरफ, अरबाज़ की एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर के साथ नज़र आती हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर भी साझा की थी। आज भले ही अरबाज़ और मलाइका की राहें अलग हो गई हैं, लेकिन कभी दोनों की गिनती बॉलीवुड के पावर कपल्स में होती थी।

मलाइका अरोड़ा ने करीबी दोस्त साजिद खान के शो में अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया था। मलाइका ने बताया था, ‘मेरी अरबाज़ से पहली मुलाकात एक कॉफी ऐड के शूट के दौरान हुई थी। मैं कॉलेज में पढ़ाई करती थी और ये एक बोल्ड ऐड था तो इसकी काफी चर्चा भी हुई थी। यहां मैंने अरबाज़ को पहली बार देखते ही पसंद कर लिया था।’ साजिद बताते हैं, ‘ऐसा सिर्फ आपके साथ ही नहीं हुआ था। ऐसा ही कुछ अरबाज़ खान के साथ भी हुआ था। उन्होंने तो मुझे आकर कह दिया था कि ये मुझे पसंद है और मैं इसी लड़की से शादी करूंगा।’

मलाइका ये सुनकर मुस्कुराने लगती हैं और कहती हैं, ‘हम दोनों को पहली नज़र में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। वो ज़माना भी एसएमएस का नहीं था। मैंने ही अरबाज़ को पहले प्रपोज किया था। मैंने ही अरबाज़ से कहा था कि अब हमें शादी कर लेनी चाहिए। अरबाज़ ने कभी ऐसा मुझे नहीं कहा था। 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद मैंने ये फैसला कर लिया था। मैं खुशनसीब हूं कि मैंने ये फैसला किया था और आज हम लोग इतने लंबे समय से साथ हैं। अब मेरी फिटनेस के बारे में मत पूछिए क्योंकि मैं रोज़ाना वर्कआउट करती हूं।’

तलाक के बाद क्या बोले थे अरबाज़: ‘पिंकविला’ से बात करते हुए अरबाज़ खान ने कहा था, ‘मेरे जीवन में एक ऐसा समय भी आ गया था जब मैंने फैसला कर लिया था कि अब हमें अलग हो जाना चाहिए। ये सच में हमारे लिए बहुत परेशान करने वाला समय था और सबसे बड़ा था ये फैसला। मेरा बेटा उस समय सिर्फ 12 साल का था। वो लगातार घर में चल रहे माहौल को देख रहा था। इसलिए मुझे ये बात उसे बताना काफी आसान भी हो गया था।’