सलमान खान की फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई को लेकर लोगों के अलग-अलग विचार हैं। कई लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आई है तो किसी ने इसे देखना समय बर्बाद करने जैसा बता दिया है। कुछ ऐसा ही कमाल आर. खान (KRK) ने भी बताया था। केआरके ने तो यहां तक कह दिया था कि फर्स्ट हाफ तक उन्हें फिल्म की कहानी ही समझ नहीं आई। फिल्म को लेकर उनका ये रिव्यू ही अब उनके लिए मुसीबत बन गया है। सलमान खान ने कमाल के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का केस कर दिया है।

कमाल ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी। एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘सलमान खान ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं अपने फॉलोअर्स के लिए रिव्यू करता हूं और अपनी जॉब कर रहा हूं। आपकी फिल्मों का रिव्यू करने से मुझे रोकने के बजाय आपको अच्छी फिल्में बनानी चाहिए। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। केस के लिए शुक्रिया।’

इसके बाद केआरके ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैंने कई बार कहा है कि अगर कोई प्रोड्यूसर, एक्टर मुझे उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करने के लिए कहेगा तो मैं बिल्कुल नहीं करूंगा।’

उन्होंने आगे कहा- ‘सलमान खान ने राधे का रिव्यू करने पर मेरे खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा दायर किया है। इसका मतलब है कि मेरे रिव्यू से वह बहुत प्रभावित हुए हैं। आगे मैं उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा।’

कमाल आर खान ने सलमान के पिता सलीमा खान से माफी भी मांगी है। कमाल ने लिखा, ‘सलीम खान साहब, मैं यहां सलमान और उनका करियर बर्बाद करने के लिए नहीं हूं। मैं फिल्म का रिव्यू फन के लिए करता हूं। अगर मुझे पता होता कि फिल्म का रिव्यू करने से सलमान को ठेस पहुंची है तो मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करता। अगर उन्होंने मुझसे फिल्म का रिव्यू नहीं करने के लिए कहा होता तो मैं ऐसा नहीं करता।’

कमाल ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘इसलिए मुझे फिल्मा का रिव्यू करने से रोकने के लिए केस करने की जरूरत नहीं है। सलीम सर, मैं यहां किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं हूं। इसलिए मैं भविष्य में उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। कृप्या उनसे मामले को आगे न बढ़ाने के लिए कह दीजिए। अगर आप चाहते हैं तो मैं अपनी रिव्यू वीडियोज़ भी डिलीट कर दूंगा। शुक्रिया सलीम साहब।’

बता दें, सलमान खान की फिल्म राधे पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था।

ऐसे में मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया था। फिल्म में सलमान खान की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। हालांकि कई रिव्यूज़ में फिल्म की कहानी को काफी कमजोर बताया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधे ने विदेश में अच्छा-खासा बिजनेस किया है।