नीना गुप्ता (Neena Gupta) पहली ऐसी एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं हैं जिन्होंने टीवी पर सबसे लंबा किसिंग सीक्वेंस शूट किया था। एक्ट्रेस बिग बॉस (Bigg Boss 13) के सेट पर अपनी आगामी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) के प्रोमोशन करने पहुंची एक्ट्रेस ने उससे जुड़ा किस्सा शेयर किया। यह बात तब उठी जब सलमान खान इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू से मूवी में फिल्माए गए किसिंग सीन के बारे में पूछते हैं।
सलमान खान दोनों एक्टर्स से उस सीन को करके दिखाने के लिए बोलते हैं जिसपर नीना गुप्ता टोकती हैं। कहती हैं, नहीं मैं नहीं करने दूंगी। ये दोनों बच्चे होमोसेक्सुअल नहीं हैं। आयुष्मान खुरान बताते हैं कि जीतू ने किस्स करने के बाद गर्म पानी से कुल्ले और गरारे करता था। दोनों की बात सुनकर नीना गुप्ता बीच में ही रोकती हैं कहती हैं, ये तो लड़के-लड़के को किस किए हैं लेकिन टेलीविजन पर पहला Kiss मैंने एक लड़के के साथ किया था।
एक्ट्रेस ने बताया कि वह सीन दिलीप धवन के साथ किया था जो उस वक्त काफी टफ था करना। सलमान खान कहते हैं हां, वे मेरे अच्छे दोस्त थे जो काफी सालों पहले हमें छोड़ कर चले गए। नीना आगे बताती हैं कि इस किसिंग सीन के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाईं थीं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उस रात वह भी गर्म पानी से कुल्ले किए थे।
बता दें नीना गुप्ता-दिलीप धवन के बीच का वह किसिंग सीन टेलीविजन का काफी कंट्रोवर्सियल सीन बना था। सीरियल था- दिल्लगी जो 90 के दशक में शरद शरण द्वारा निर्देशित किया गया था। टेलीविजन के इतिहास में नीना और दिलीप के बीच काफी लंबा किसिंग सीन था। शुभ मंगल ज्यादा सावधान से पहले नीना आयुष्मान के साथ बधाई हो में नजर आईं थीं। फिल्म की लोगों ने काफी सराहना की थी।