Bigg Boss 14 House Inside Video: 3 अक्टूबर से बिग बॉस के 14वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। फैंस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बिग बॉस के घर की थीम से लेकर कंटेस्टेंट लिस्ट तक के बारे में जानने के लिए फैंस बेताब हैं। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिग बॉस हाउस टूर यानी बिग बॉस के घर के दर्शन हो रहे हैं।

जी हां, कलर्स के इंस्टा पोस्ट से वीडियो सामने आया है जिसमें बिग बॉस के घर के इंटीरियर से पर्दा उठाया गया है। बिग बॉस के घर का इंटीरियर इतना शानदार है कि सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट कर कह रहे हैं कि ये बिग बॉस का घर है या फिर कोई 5 स्टार होटल? तो कोई कहता दिखा- भाई ये तो ताज होटल से कम नहीं लग रहा है। इस बार बिग बॉस के घर में रेस्टोरेंट से लेकर बार तक और मल्टीप्लैक्स से लेकर मॉल औऱ स्पा तक सब शामिल होगा।

बिग बॉस में इतनी सारी अट्रैक्टिव जगह देख कर एक यूजर ने कहा- अब मजा आएगा। इस बार का बिग बॉस लगता है सारे रिकॉर्ड्स तोड़ेगा। एक यूजर ने कहा- आज से पहले ये सब नहीं था बिग बॉस में, कहां जा रहा है शो? तो किसी ने कहा- ‘अरे सलमान का शो है सब कुछ पॉसिबल है।’ देखें बिग बॉस के घर का लुक:-

कलर्स ने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- ‘आपने दिए जवाब, अब आप ही की आवाज पर करेंगे घर के सैर की आज। बिग बॉस का ब्रैंड न्यू हाउस। कल रात 9 बजे।’ बिग बॉस शो का प्रेमियर शनिवार 3 अक्टूबर को रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है।