Salman Khan Bharat Teaser: सलमान खान स्टारर ‘भारत’ फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी भारत में कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी और नोरा फतेही भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। सलमान खान फिल्म के टीजर में पांच अलग-अलग लुक में नजर आए हैं।
टीजर की शुरुआत में एक रेलवे स्टेशन दिखाया जाता है जिसमें भीड़ भागती नजर आ रही है। बैकग्राउंड से सलमान खान की आवाज आती है कि अक्सर लोग मुझे पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है? और मैं उनसे मुस्कुरा कर कहता हूं कि इस देश के नाम पर मेरे बाबू जी ने मेरा नाम भारत रखा है। इस दौरान को नेवी की वर्दी में भी दिखाया जाता है।
सलमान आगे कहते हैं, अब इतने बड़े नाम के आगे जाति या सरनेम लगाकर न तो अपना और न ही देश का मान कम कर सकता हूं। इस दौरान सलमान बुलेट से आगे के गोले में स्टंट करते हुए नजर आते हैं। टीजर में एक झलक दिखाई जाती है जिसमें सलमान कोयले की खान और सर्कस में भी काम करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल ‘भारत’ फिल्म के टीजर रिलीज के बाद लोगों को ट्रेलर का इंतजार है। सलमान खान की ‘भारत’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
सलमान खान और कैटरीना कैफ ने ‘भारत’ फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। सेट पर दोनों स्टार्स ने मस्ती करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा है। कुछ दिन पहले कैटरीना और सलमान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों सेट पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे।
