उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को प्रदेश में टैक्सफ्री किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज उनसे मिलने आए बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान की रिक्वेस्ट की है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए असीम संभावनाएं है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने आकषर्क तथा सुविधाजनक फिल्म नीति बनाई है। जिससे प्रदेश में फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।
Also Read- ‘बजरंगी भाईजान’ की धूम: सिर्फ 3 दिन और कमा लिए 100 करोड़
आमिर खान फूट-फूटकर रो पड़े, जब देखी सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’
‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान की Best Acting Till Date: आमिर खान
उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति ने बड़ी संख्या में फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में फिल्में बनाने के लिए आकर्षित किया है।
प्रदेश में पिछले तीन वर्ष में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और लगातार फिल्मों की शूटिंग संबंधी प्रस्ताव आ रहे हैं।