बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बार फिर से विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। खबर है कि मुंबई एयरपोर्ट पर उन्होंने एयरलाइंस के स्टाफ से बहस की। उनकी बहस विस्तार एयरलाइंस के स्टाफ से हुई। वे दिल्ली जा रहे थे लेकिन 15 मिनट देरी से एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इस पर एयरलाइंस ने उन्हें बोर्डिंग से रोक दिया। इस पर सलमान भड़क गए और बहस करने लगे। बाद में वे एयरपोर्ट पर वेटिंग रूम में बैठे रहे और दूसरी कंपनी के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
सिंगर सोना महापात्रा ने कहा- सलमान खान पर कमेंट करने के बाद 1000 बार मिली रेप की धमकी
सलमान खान पिछले दिनों ही ‘सुल्तान’ मूवी की शूटिंग के दौरान हुए अनुभव को लेकर दिए बयान के चलते आलोचना के शिकार हुए थे। उन्होंने कहा था कि शूटिंग के दौरान पहलवानों के साथ शूट करने के बाद वे खुद को रेप पीडि़त महिला की तरह महसूस करते थे। इस पर काफी बवाल हुआ था। बाद में उनके पिता ने इस संबंध में माफी मांगी थी।
सलमान की फिल्म सुल्तान इस समय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड गढ़ रही है। फिल्म की कमाई 250 करोड़ रुपये के करीब हो चुकी है। यह इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
‘Sultan’ आ गया है, इस फिल्म के साथ अपने ही कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सलमान खान
