सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। इस पर सलमान के पिता सलीम खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं थी, लेकिन कई बार ऐसे काम कमर्शियल के लिए भी करने पड़ते हैं। हालांकि सलीम खान ने सलमान की एक्टिंग की जरूर तारीफ की थी। सलमान भी अपने पिता के रिव्यू को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन एक किस्सा उन्होंने सुनाया था।
‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में सलमान खान ने बताया था कि एक नौकर ने ही उनकी पिटाई कर दी थी। सलमान बताते हैं, ‘मैं और अरबाज़ बहुत छोटे थे और डैडी किसी काम से बाहर गए हुए थे। हमारे घर में बिल्कुल नया पेंट हुआ था और दीवारें बिल्कुल साफ थीं। मैंने और अरबाज ने दीवारों पर लात मारना शुरू कर दिया क्योंकि अक्सर हम बचपन में ऐसे खेलते थे। हम एक-दूसरे से देख रहे थे कि किसी लात ऊपर तक जाती है।’
बचपन में दीवार गंदी करने पर पड़ी थी मार: सलमान खान कहते हैं, ‘लात का तो पता नहीं उस नौकर ने हमें ऐसा करते हुए देख लिया। वो हमारे घर में काफी पुराना भी था तो उसने हमें थप्पड़ लगाए। हम दोनों रोने लगे और डैडी के पास शिकायत करने पहुंच गए। डैडी ने नौकरी को बुलाकर पूछा कि क्यों मारा है? उसने डैडी को बताया कि नई पेंट करवाई दीवारों को गंदा कर दिया। इतना सुनना ही था कि डैडी ने भी फिर हमारे दो थप्पड़ लगा दिए। तो कुछ ऐसे-ऐसे खेल भी हमने खेले हैं।’
‘द कपिल शर्मा शो’ में सलीम खान ने भी बताया था कि उनके घर के नौकर काफी पुराने हैं और उनकी पत्नी नौकरों की काफी इज्जत भी करती हैं। मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए सलीम खान ने अपने नौकर ‘गंगा राम’ से जुड़ा किस्सा बताया था। उन्होंने बताया था कि एक बार मैंने गंगा राम को डांट दिया था तो मेरी पत्नी ने मुझसे छह महीने तक बात नहीं की थी। सलीम खान से कपिल शर्मा पूछते हैं, ‘गंगा राम कहां के रहने वाले हैं?’ इसके जवाब में वह कहते हैं, ‘हमें नहीं पता क्योंकि ये हमारे दहेज में साथ आए थे।’

