सलमान खान की आने वाली फिल्म सुल्तान की शूटिंग पंजाब में हो रही है। सलमान फिल्म की हीरोईन अनुष्का शर्मा के साथ इन दिनों पंजाब में है। फिल्म की शूटिंग के एक पिक्चर सामने आई है जिसमें अनुष्का और सलमान खेत में बैठ कर ऑर्गेनिक टमाटर खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
#sultan #beingsalmankhan #anushkasharma in #punjab #tomatoes fields#ashley_rebello
A photo posted by Ashley Rebello (@ashley_rebello) on