Dabangg 3: सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। सलमान खान ने फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। रिलीज डेट के बारे में बताते हुए सलमान खान ने बताया कि फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में नजर आएगी। बता दें कि सलमान खान ने फिल्म का रिलीज डेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए बताया है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर दबंग 3 की फोटो शेयर की है।
इस फोटो में सलमान पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं और साथ ही फोटो पर लिखा है, ‘चुलबुल पांडे वापस आ रहा है।’ सुत्रो के अनुसार यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने वाली है। सोनाक्षी सिन्हा और सलमान की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है जो कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
हालही में फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि शूटिंग जयपूर और मध्य प्रदेश में हो रही है। शूटिंग के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालही में यह खबर भी सुनने को आई है कि दबंग में ‘मुन्नी बदनाम हुई गाना’ था और दबंग 3 में ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ नाम का गाना देखने को मिल सकता है। सलमान खान के पोस्ट को देखने के बाद उनके फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है और वह इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार भी कर रहे हैं।
दबंग 3 का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। इससे पहले दबंग का निर्देशन अरबाज ने और दबंग 2 का निर्देशन अभिनव कश्यर ने किया था। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। अब देखना यह है कि दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं। फिल्म का निर्माण सलमान और अरबाज खान के बैनर के अंदर हो रहा है।
(और Entertainment News पढ़ें)