सलमान खान और कैटरीना कैफ एक साथ काम करने वाले हैं। उनका ये प्रोजेक्ट कोई फिल्म नहीं बल्कि एक कमर्शियल ऐड होगा। दोनों लाइफस्टाइल ब्रांड के लिए साथ शूट करने वाले हैं। खबर है कि सलमान इस ऐड की शूटिंग लेह लद्दाख के लिए निकलने से पहले खत्म कर देंगे। बता दें कि सलमान कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के लिए लेह जाने वाले हैं। सलमान और कैटरीना साथ 5 फिल्में कर चुके हैं। लेकिन दोनों ने कभी किसी ऐड में साथ काम नहीं किया था। ये पहली बार होगा जब दोनों किसी ऐड में साथ नजर आएंगे।
बता दें कि सलमान की फिल्म सुल्तान के सुपर हिट रहने के बाद अब सलमान अपने भाई की फिल्म के प्रमोशन में भी लग गए हैं। हाल ही में उन्होंने भाई सोहेल की फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। सलमान ने हाल ही में एक और नया प्रोजेक्ट किया है। बजरंगी भाईजान में हनुमान भक्त बने सलमान ने इस फिल्म में हनुमान जी के लिए अपना आवाज दी है। सलमान खान को इस फिल्म के लिए मनाने के लिए राइटर रुचि ने बात की थी। सलमान इसके लिए झट से राजी हो गए थे। इस पर रुचि ने उनकी काफी तारीफ की थी। उन्होंने बताया कि सलमान एक कमाल के इंसान हैं। फिल्म के दौरान वह इंप्रोवाइजेशन करते थे। बीच-बीच में पूछते भी रहते थे कि ज्यादा हो गया क्या? बजरंगी भाईजान में सलमान भगवान हनुमान के भक्त के रोल में नजर आए थे। जिसमें भगवान और उनके बीच का रिश्ता बड़े ही प्यारे अंदाज में दिखाया गया था।