Salman Khan And Katrina Kaif Romantic Video: सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच की केमेस्ट्री लोगों को काफी भाती है। सलमान और कैटरीना स्टारर फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान और कैटरीना कैफ का एक वीडियो बार-बार देखा जा रहा है। जिसमें वह दोनों एक ही मग से कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद सलमान के फैन्स इतना ज्यादा उत्साहित हैं कि वह अपने चहेते स्टार को कैटरीना से शादी करने की भी सलाह दे रहे हैं।
वीडियो में सलमान खान कॉफी पीने के लिए मग उठाते हैं। वैसे ही कैटरीना कुछ कहती हैं। जिसके बाद सलमान अपनी कॉफी का मग कैटरीना को पकड़ा देते हैं। कैटरीना जैसे ही कॉफी पीकर मग टेबल पर रखती हैं, वैसे ही सलमान भी मग उठाकर कॉफी की चुस्की लेते हैं। सलमान और कैटरीना के इस वीडियो में बैकग्राउंड से एक रोमांटिक गाना भी बज रहा है। ऐसा लगता है कि सलमान और कैटरीना के इस वीडियो को उनके फैन्स ने एडिट कर बैकग्राउंड में गाना जोड़ा है। इस वीडियो को देखने के बाद तमाम लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा- ‘भाई भाभी बना दो प्लीज, कैटरीना परफेक्ट हैं आपके लिए।’ वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- ‘भाई शादी कर लो अब बस।’ वहीं कई लोगों ने सलमान और कैटरीना की जोड़ी को सुपरहिट बताया है।
https://www.instagram.com/p/BsNHrrmhCdt/
बता दें कि कई साल पहले सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप की अफवाह थी। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सलमान से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ रणबीर कपूर को डेट करने लगी थीं। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका था। खास बात यह है कि ब्रेकअप के बाद भी सलमान और कैटरीना के बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है। कैटरीना को सलमान खान की फैमिली पार्टी में भी स्पॉट किया जाता है। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों के देने के बाद सलमान और कैटरीना की जोड़ी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ में नजर आएगी।
