रोमानिया में शनिवार (25 सितंबर) को 5.6 की तीव्रता का भूकंप आया, और इस दौरान सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर वहीं पर थीं। हालांकि उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंची हैं और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। मालूम हो कि यूलिया रोमानिया से ही हैं तथा उनके भारतीय वीजा कि अवधि समाप्त हो जाने के चलते अभी वह रोमानिया में ही हैं। भूकंप का केंद्र काफी गहराई में था अतः रिहायशी इलाकों में भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। यूलिया ने भूकंप के दौरान हिलते झूमर की तरस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है जिस पर उन्होंने ढेरों हैशटैग दिए हैं।
गौरतलब है कि यूलिया का ट्यूरिस्ट वीजा नवंबर में एक्सपायर हो रहा है, और इसे रिन्यू कराने के लिए उन्हें वापस रोमानिया जाना पड़ा है। अंग्रेजी साइट स्पॉट बॉय के मुताबिक दबंग खान और उनकी टीम यूलिया को एक साल के लिए वर्किंग वीजा दिलाने का प्रयास कर रही है। साथ ही यह भी बताया कि फिल्म ‘ओ तेरी’ में उनका आइटम नंबर और सुल्तान में उनका प्लेबैक सॉन्ग उनकी वीजा प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ही कराया गया। हालांकि बुरी खबर यह है कि इनमें से कुछ भी काम नहीं आया है।
यूलिया द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया वीडियो-

