सलमान खान और अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड सितारे कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह और प्रभुदेवा पर एक भारतीय-अमेरिकी प्रमोटर ने मुकदमा दर्ज किया है। उनका आरोप है कि इन बॉलीवुड सितारों ने फीस लेने के बाद भी कॉन्सर्ट में परफॉर्म नहीं किया। बॉलीवुड सितारों के अलावा स्टार सिंगर्स उदित नारायण, अल्का याग्निक और उषा मंगेशकर पर भी केस किया गया है। वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने अपनी शिकायत में भारतीय सितारों और उनके एजेंट्स मैट्रिक्स इंडिया एंटरटनेमेंट कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ समझौता तोड़ने की बात कही है। शिकायत के अनुसार, साल 2013 में वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने कलाकारों को ‘सेलिब्रेटिंग 100 ईयर्स ऑफ इंडियन सिनेमा’ कॉन्सर्ट के लिए नियुक्त किया गया था। यह प्रोग्राम साल 2013 में 1 सितंबर को होना था।

हालांकि इस शो को बाद में रद्द करना पड़ा था क्योंकि सलमान खान को कानूनी वजहों के कारण देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। बताया जाता है कि वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने इस शो को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया था लेकिन इन सितारों मे किसी दूसरे प्रमोटर के साथ प्रोग्राम करने का फैसला ले लिया था।

salman khan

ग्रुप के मुताबिक, पैसे लौटाने के लिए मिस्टर खान और उनके एंजेट को किए गए किसी भी फोन का जवाब नहीं मिला। शिकायत के अनुसार, सलमान को कॉन्सर्ट के लिए करीब 1 करोड़ रुपये एडवांस में दिए गए थे। कैटरीना को करीब 27 लाख रुपये और सोनाक्षी को 24 लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे, लेकिन किसी भी बॉलीवुड सितारे ने एडवांस में दी गई रकम वापस नहीं की। सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो दबंग खान की बीते शुक्रवार को ‘रेस-3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स ने पांच में से चार स्टार्स दिए हैं। इसके अलावा फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है।

eid, eid 2018, eid mubarak, eid mubarak 2018, eid mubarak images, eid mubarak wishes, eid ul fitr, eid ul fitr 2018, TV actress, TV actress Dipika Kakar, TV actror Shoaib Ibrahim, shoaib and dipika, dipika Preparing their first eid after marriage, here how sasural simar ka actress getting ready for eid, see pictures of dipika kakar, news,entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, bollywood news, television news,entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news,

https://www.jansatta.com/entertainment/