बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। सलमान खान के अलावा उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान ने भी फिल्मी दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई है। तीनों कई बार फिल्म के जरिए साथ नजर भी आए हैं। यूं तो तीनों की ही बॉन्डिंग काफी अच्छी है, लेकिन एक बार भाईजान और अरबाज खान ने छोटे भाई सोहेल खान को पत्थर मार दिया था और जब दोनों ने उन्हें खून से लथपथ देखा तो वहां से भाग खड़े हुए थे।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

सलमान खान ने इस बात का खुलासा साल 2019 में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर किया था। सलमान खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “जब हम बच्चे थे तो हम तीनों ही भाई ‘टार्जन’ फिल्म देख रहे थे और एक गेम खेल रहे थे, जिसमें पत्थरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। मैं उस खेल में इतना ज्यादा मग्न हो गया कि मैंने एक पत्थर सोहेल की तरफ फेंक दिया।”

सलमान खान ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “सोहेल उस वक्त बहुत छोटा था। वह कूड़ेदान के पीछे गया और चंद सेकंड बाद ही कूड़ेदान के पीछे से रोता हुआ आया और उसे खून बह रहा था। यह देख मैं और अरबाज वहां से तुरंत भाग गए।” बता दें कि सलमान खान और सोहेल खान एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘वीर’, ‘ट्यूब लाइट’, ‘जय हो’ और ‘मैंने प्यार क्यों किया’ शामिल है।

लेकिन सलमान खान संग फिल्म करने से एक बार सोहेल खान ने साफ इंकार कर दिया था। इस बात का खुलासा भी खुद एक्टर ने ही किया था और वो फिल्म थी ‘मैंने प्यार क्यों किया।’ सलमान खान ने इस बारे में कहा था, “सोहेल ने पहले तो बोला कि वो फिल्म करने के लिए तैयार है, लेकिन वह बाद में सेट पर आया और बोलने लगा, ‘प्लीज अपने साथ किसी और को ले लो।”

इससे इतर बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर ही सलमान खान ने बताया था कि कैसे उन्होंने एक बार छोटे भाई अरबाज को भी गलती से मार दिया था। सलमान खान ने बताया था कि खेल-खेल में ही उन्होंने गलती से पेंसिल से अरबाज खान पर वार कर दिया था और वो पेंसिल अरबाज खान के सीने में चुभ गई थी।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 20-12-2021 at 15:38 IST