बॉलीवुड स्टार सलमान खान इंडस्ट्री में अपनी यारी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। 90 के दशक में आई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में आमिर खान के साथ सलमान खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी खूब जमी थी। दर्शकों ने दोनों की परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया था। वहीं इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा भी है जो बहुत कम लोग जानते हैं। दरअसल, सलमान को लग रहा था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह भेदभाव का शिकार हो रहे थे। सलमान उन दिनों इंडस्ट्री में नए थे। वहीं फिल्म अंदाज अपना अपना का एक गाना फिल्माया जाना था, ‘ये रात और ये दूरी’।
इस गाने को करिश्मा कपूर, रविना टंडन, आमिर खान और सलमान खान पर फिल्माया जाना था। इस गाने को कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। वहीं शूटिंग के दौरान सलमान को अहसास हुआ कि कोरियोग्राफर ने उन्हें बेहतरीन स्टेप्स नहीं दिए हैं। इस गानें को लेकर सलमान को शुरू से ही लग रहा था कि गाने के डांस स्टेप्स को लेकर सरोज खान उनसे अनफेयर हैं। इस दौरान सरोज खान आमिर को स्पेशल अटेंशन दे रही थीं। वहीं सलमान को फील हुआ कि आमिर के डांस स्टेप्स उनसे ज्यादा बेहतर हैं और उनके स्टेप्स आमिर के डांस स्टेप्स के आगे फीके पड़ रहे हैं।
A post shared by bollywood (@whatsapp_video_status) on
जूम को इंटरव्यू देते हुए सरोज खान बताती हैं, ‘जब सलमान खान मेरे साथ नाचे थे तो वह तब डांसर नहीं थे, रिदम में भी नहीं थे। इस बात पर उनकी और मेरी अनबन हुई। इसको लेकर न मैं उनके साथ काम करती हूं, न वो मेरे साथ काम करते हैं। मेरा फर्ज है, जो मेरे डायरेक्टर ने जो कहा मैंने वो किया। इसके बाद मैंने उसे वो-वो मुवमेंट्स दिए करने के लिए जो एक कॉमेडियन को दिए जाते हैं। या जो ढोलकी के साथ किए जाते हैं। इसके बाद जब मैं घर पहुंचे तो सलमान का मुझे मेसेज आया। मैं लैंगवेज यूज करूंगी तो आप बीप करेंगे। लेकिन उन्होंने जो उस वक्त कहा मुझे वो बताने में कोई दिक्कत नहीं। उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बात की थी। वो बोले ‘मैं जब टॉप का हीरो बन जाऊंगा तो तुम्हारे साथ काम नहीं करूंगा। लेट शेक हेंड्स’ मैंने भी हाथ मिला दिया। मैंने कहा कोई बात नहीं सलमान मैंने वही किया जो मेरे डायरेक्टर ने करने को बोला था। आपको काम नहीं करना मत करो मेरे साथ, रोटी अल्ला देता है, तू नहीं देता।’
#aaa #andazapnaapna #prem #karisma #sallu #karismakapoor
A post shared by (@beingsenakhan) on
A post shared by #being_SalmanKhanclub (@beingonlysalman) on