बॉलीवुड के सुल्तान की शादी का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर। सलमान खान ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है। यूं तो अकसर ही इस तरह की अफवाह आती रहती हैं। लेकिन इस बार सलमान ने खुद एक पार्टी में अपनी शादी का जिक्र किया है। खबर है कि सलमान खान के घर में एक पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में विल स्मिथ भी शामिल थे। पार्टी में सलमान ने खुद कहा कि वह इसी साल 18 नवंबर को शादी करने वाले हैं। वैसे सलमान से खास दोस्त यूलिया से नजदीकियों पर अकसर ही सवाल पूछे गए हैं। लेकिन सलमान ने कभी भी इस तरह की बातों का सीधा जवाब नहीं दिया। वो इस तरह के सवालों को अकसर टाल देते हैं।अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की मानें तो पार्टी में सलमान ने कहा कि वो यूलिया से शादी करना चाहते थे। इस मौके पर यूलिया भी उनके साथ थी। 18 नवंबर को सलमान के मम्मी पापा की 52वीं वेडिंग एनिवर्सी है। वो अपने मम्मी पापा के काफी क्लोज हैं इसलिए इस मौके को हमेशा यादगार बनाए रखने के लिए इसी दिन शादी करना चाहते हैं।

प्रोफेश्नल फ्रंट पर सलमान अच्छा कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्में बजरंगी भाई जान और प्रेम रतन धन पायो हिट रहीं दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन की। उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म सुल्तान ने भी कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े। इस वक्त उन्हें बॉक्स ऑफिस का सुल्तान कहने में भी कुछ गलत नहीं होगा। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा थीं। सुल्तान में सलमान पहली अनुष्का शर्मा के साथ दिखे थे। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।

Unconditional

A photo posted by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

Thank you for all the love that the students of Amity University Noida has given to @sonamkapoor and me. Big hug

A photo posted by Salman Khan (@beingsalmankhan) on


Salman Khan To Tie Knot With Lulia Vantur On… by Jansatta