सलमान खान की कथिन प्रेमिका यूलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर इस बात की घोषणा की है कि उनकी आजतक कोई शादी नहीं हुई है और उन्हें शादी करने की कोई जल्दी नहीं है। पिछले दिनों ये खबर मीडिया में आम थी कि सलमान की ग्रर्लफ्रेंड जिनके साथ सलमान की दिसंबर में शादी की खबर इन दिनों चर्चा में है कि पहले से ही एक बार शादी हो चुकी है। अगर सलमान और यूलिया शादी करते है तो ये यूलिया की ये दूसरी शादी होगी। इसी अफवाह पर पहली बार यूलिया ने अपना पक्ष रखा है।

Read Also: सलमान खान के साथ पहली बार नजर आने के बाद सामने आईं एक्स हसबैंड के साथ लूलिया वंतुर की Photos

यूलिया ने सोशल साइट इंस्ट्राग्राम पर अपनी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि, ” दोस्तों मुझे नहीं लगता कि मुझे अफवाहों पर ध्यान देने की आवश्यकता है लेकिन मैंयह बात पूरी तरह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैंने कभी शादी नहीं की और मुझे अभी शादी करने की कोई जल्दी नहीं है।” इससे पहले आईफा अवॉर्ड 2016 में पहुंचे सलमान खान से जब एक रिपोटर ने शादी के विषय में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘ मैं तुम्हें अपनी शादी का बारे में क्यों बताउं? मैं तो तुम्हारा नाम भी नहीं जानता। मैं इसके बार में ट्वीट करुंगा। ठीक है? मैं अपनी शादी का बात अपने और अपने फैंस की बीच रखना चाहता हूं”

Read Also: साल के अंत में घोड़ी चढ़ेंगे सलमान खान, फिक्स हुई शादी की डेट