सलमान खान ने दबंग, प्रेम रतन धन पायो और टाइगर जिंदा है समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सलमान खान फिल्मों में एक्शन और रोमांस करते हुए तो नजर आते हैं लेकिन फिल्म की हिरोइन को किस (Kiss) करने से परहेज करते हैं। सलमान जिस फिल्म को भी साइन करते हैं उसमें नो किसिंग सीन की पॉलसी होती है। फैन्स के अलावा लोगों के जेहन में यह सवाल उठता है कि आखिर सलमान खान अन्य अभिनेताओं की तरह किस (Kiss) क्यों नहीं करते हैं? इस राज का खुलासा सलमान के भाई अरबाज खान ने कपिल शर्मा के शो में किया है।
सोनी टीवी ने शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”देखो स्क्रीन पर मैं किस तो करता नहीं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।” जिसके बाद अरबाज कहते हैं, ”वो इतना ऑफ-स्क्रीन कर लेता है कि ऑन स्क्रीन जरुरत ही नहीं पड़ती।” अरबाज की बात सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। वहीं फिल्म हीरो के ट्रेलर लॉन्च के वक्त भी सलमान ने कहा था, ”फिल्म में कोई भी किसिंग सीन नहीं है। हम फिल्म में केवल एक सीन चाहते थे लेकिन मेकर्स ने मना कर दिया। मैंने कभी किसिंग सीन नहीं किया तो मैं आदित्य और आथिया से कैसे कह सकता हूं?”
द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने फिल्म में किस न करने के पीछे का असली कारण बताया था। सलमान ने कहा था, ”मुझे अजीब लगता है जब हम घर पर फिल्में देखते हैं। मेरा परिवार ज्यादा अंग्रेजी फिल्में देखना पसंद करता है जिसमें एक्टर और एक्ट्रेस स्क्रीन पर किस करते हैं। उस दौरान हम सब बहुत असहज महसूस करते हैं और बात करना शुरू कर देते हैं। यह चीज मेरे दिमाग में हमेशा रहती है, इसलिए मैंने कभी नहीं किया।”
करियर की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं। भारत कोरियन फिल्म ओड टू माय फादर का हिंदी वर्जन है। फिल्म में सलमान के पांच अलग-अलग लुक होंगे। फिल्म में कैटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं।
