सलमान खान की रेस 3 के रिलीज़ होने में महज एक दिन रह गया है लेकिन इस एक दिन में ही शाहरूख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ज़ीरो का टीज़र जारी कर दिया है। शाहरूख की इस फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय हैं जो रांझना और तन्नु वेड्स मन्नु जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में स्थापित हो चुके हैं। फिल्म में शाहरुख एक बौने इंसान के किरदार में नज़र आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शख़्स बॉलीवुड से खासा प्रभावित है। खास बात ये है कि शाहरूख के इस टीज़र में सलमान खान भी डांस करते हुए दिखाई देंगे।
शाहरूख ने ट्वीटर पर इस फिल्म के टीज़र को शेयर करते हुए लिखा – ये लो, ये लो. आनंद एल राय की तरफ से. इस बार ईद का मीठा बहुत तेज़ है। मेरी और ज़ीरो की पूरी टीम की तरफ से ईद मुबारक. लव यू ऑल और उम्मीद है कि आपको ये टीज़र पसंद आएगा।\
Yeh lo..yeh lo @aanandlrai ki taraf se…Iss baar Eid Ka Meetha bahut Tez hai. To everyone from me and the whole team of Zero…Eid Mubarak. Love u all & hope u like it. #ZeroCelebratesEid https://t.co/fgynMfTjTX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 14, 2018
इस टीज़र में एक बॉक्सिंग रिंग दिखाया है, जहां छोटी हाइट के शाहरूख और सलमान खान की एंट्री होती है। शाहरूख के केरेक्टर का नाम बउआ सिंह है और वो कैटरीना कैफ का बहुत बड़ा प्रशंसक है। शाहरूख की टीशर्ट पर भी कैटरीना की तस्वीर को देखा जा सकता है। शाहरूख और सलमान फिर गाना गाते हुए लोगों को ईद की बधाई देते हैं। वहीं इस पूरे घटनाक्रम की आवाज़ जावेद जाफरी ने दी है। पिछले कुछ समय से शाहरूख की फिल्में खास बिजनेस नहीं कर पाई हैं, ऐसे में शाहरूख अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद बांधे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस 3 के शुरू होने से पहले ज़ीरो का ये टीज़र सिनेमाघरों में चलाया जाएगा। इससे पहले शाहरूख खान भी सलमान की फिल्म में एक कैमियो करते नज़र आए थे। शाहरूख ने सलमान की 2017 में आई फिल्म ट्यूबलाइट में एक छोटा सा रोल किया था।


