सलमान खान और आमिर खान आज ग्लोबल सुपरस्टार्स बन चुके हैं और आज इन दोनों ही कलाकारों की फीस इतनी ज़्यादा है कि बड़े से बड़ा प्रोड्यूसर भी इन दोनों एक्टर्स को साथ लेने की हिमाकत नहीं करता लेकिन एक वो दौर भी था जब ये दोनों खान एक फिल्म में नज़र आए थे और आज ये फिल्म एक अद्भुत कल्ट बन चुकी है। 1994 में रिलीज़ हुई अंदाज अपना अपना यूं तो अपने रिलीज़ होने के बाद फ्लॉप करार दी गई थी लेकिन जैसे जैसे साल बीतते गए, लोगों की इस फिल्म में दिलचस्पी बढ़ती गई और आज इस फिल्म को कई मूवी फैंस के बीच कल्ट स्टेटस हासिल है।

अंदाज अपना अपना इसलिए भी काफी खास है क्योंकि इस फिल्म में सलमान और आमिर आऊट एंड आउट कॉमेडी रोल में थे। सलमान और आमिर की कॉमिक टाइमिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा तेजा, क्राइम मास्टर गोगो और भल्ला के किरदारों को भला कौन भूला सकता है। हाल ही में आमिर और सलमान के दो इंटरव्यू वायरल हुए जिसमें ये दोनों एक्टर्स अंदाज़ अपना अपना के बारे में बातें करते दिखाई दिए।

आमिर ने कहा कि सलमान ने छोटे से अंतराल में ही 5-6 हिट फिल्में दे दी हैं और हम फिल्म अंदाज़ अपना अपना में पहली बार काम करने जा रहे हैं। सलमान ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है, ये उसके करियर की सबसे बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में से एक है। मुझे लगता है कि ये फिल्म दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगी। लोग इसे देखकर हंसते रह जाएंगे। ये पूरी तरह से एक आउट एंड आउट कॉमेडी फिल्म है और इसमें कई तरह की कॉमेडीज़ मसलन सिचुएशनल, लैंग्वेज और स्लैपस्टीक, हर तरह की कॉमेडी देखने को मिलेगी।

वहीं सलमान ने कहा कि ये एक बेहतरीन फिल्म है। ये भारत की सबसे फनी फिल्म होने जा रही है। इस फिल्म में आमिर का काम शानदार है और सभी फनी लाइन्स उसे मिली हैं। वो एक ऐसे शख़्स का किरदार निभा रहा है जो बहुत ज़्यादा बोलता है और मैं एक बेवकूफ शख़्स का किरदार निभा रहा हूं। उसने अपना काम बहुत ही शानदार तरीके से किया है। हालांकि फिल्म को आने में समय लगेगा क्योंकि मैं ही फिल्म को डिले कर देता हूं। मसलन कभी मैं बाल कटा लेता हूं, कभी प्रोड्यूसर्स को डेट नहीं देता।
गौरतलब है कि फिल्म अंदाज़ अपना अपना इस इंटरव्यू के दो साल बाद यानि 1994 में रिलीज़ हुई थी।

https://www.jansatta.com/entertainment/